निज प्रतिनिधि, अगस्त 3 -- श्रावणी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने की तैयारी में जुटे कटिहार के कोढा गैंग का कुख्यात अपराधी बादल पासवान को बांका में पकड़ा गया है। कटोरिया एवं सुईया पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात जिला नियंत्रण कक्ष के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसपी बांका उपेंद्रनाथ वर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि बादल पासवान अपने गिरोह के साथ कांवरिया वेश में कांवरिया पथ पर सक्रिय है और लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। एसपी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमें कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांवरिया पथ में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की और जिला नियंत्रण कक्ष के पास से बादल पासवान को गि...