सहारनपुर, जुलाई 12 -- गंगोह फसल बेचकर घर लौट रहे एक किसान के साथ चौंका देने वाली घटना सामने आई है। अंजान शख्स ने लिफ्ट ली और चलते-चलते करीब 2.30 लाख रुपये उड़ा लिए। देवबंद के भायला कलां निवासी अभिषेक पुंडीर ने बताया कि उन्होंने गंगोह नई अनाज मंडी में फसल बेचकर Rs.2,29,680 रुपये आढ़ती से प्राप्त किए। रकम को अपने पिठ्ठू बैग में रखकर कमर से मजबूती से बांध लिया और बाइक से गांव की ओर रवाना हो गए। जैसे ही वह ननौता रोड की ओर मुड़े, एचडीएफसी बैंक के सामने एक अंजान व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी। अभिषेक ने सहानुभूति दिखाते हुए उसे पीछे बैठा लिया। सागाठेड़ा गांव पहुंचते ही वह व्यक्ति उतर गया। अभिषेक को कोई शक नहीं हुआ, लेकिन जब गांव पहुंचकर बैग उतारा तो उसकी चेन खुली हुई थी और रुपये गायब थे। किसान ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई और बैंक के सीसीट...