मेरठ, दिसम्बर 2 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे स्थित एक ढाबे पर रविवार देर रात खाना खा रहे मुजफ्फरनगर निवासी चालक की कार चोरी हो गई। चालक ने लिफ्ट लेकर सवार हुए तीन चोरों ने कार चोरी का आरोप लगाया है। चालक ने कार गायब देखकर पुलिस और कार मालिक को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और कार की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उधर, चालक द्वारा कार का गलत नंबर बताने पर चोर कार लेकर भागने में सफल रहे। यदि वह नंबर सही बता देता तो चोर पकड़े जाते। थाने पहुंचे मुजफ्फरनगर निवासी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उसका चालक मुजफ्फरनगर निवासी गौरव शर्मा रविवार को कार लेकर उसकी बेटी को दिल्ली छोड़ने गया था। वापस लौटने के दौरान चालक ने नोएडा से तीन लोगों को लिफ्ट दी थी। वलीदपुर गांव के पास हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने ...