नोएडा, जनवरी 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में गुरुवार को बुजुर्ग महिला से चेन छीनने के प्रयास से लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई है। साथ ही, पुलिस से भी इस मामले को लेकर शिकायत की है। सोसाइटी निवासी सुमित जलोटा ने बताया कि बुजुर्ग महिला लिफ्ट से जा रही थीं। अचानक हेलमेट पहनकर आए बदमाश ने महिला को अकेला देखकर उनसे चेन छीनने का प्रयास किया। महिला के चिल्लाने पर वह डर कर भाग गया। इस घटना के बाद से सोसाइटी में डर का माहौल है। सोसाइटी के लोगों खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सोसाइटी निवासी अंकित ने बताया कि परिसर के अंदर सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम है। कई बार कुछ टावर में सुरक्षा गार्ड नहीं होते। ऐसा अधिकतर रात के समय होता है। बिल्डर प्रबं...