नोएडा, जून 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी की लिफ्ट में शनिवार को एक बच्चा, घरेलू सहायिका और दूध वाला 25 मिनट तक फंसे रहे। मेंटेनेंस ऑफिस के कर्मचारियों ने लिफ्ट का गेट खोल सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सोसाइटी के ए-2 टावर में रहने वाली निशा ने बताया कि उनका बेटा सुबह करीब 11 बजे बेसमेंट से आठवें फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुआ। इस दौरान उसके साथ एक घरेलू सहायिका और दूध वाला भी था। चौथा फ्लोर पर आने के बाद अचानक बिजली चली गई, जिसके बाद लिफ्ट सीधा फ्री फॉल होकर ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट के बीच में अटक गई। काफी देर तक जब बच्चा ऊपर नहीं आया तो उन्होंने बाहर निकाल कर देखा, तब जाकर उन्हें बेटे के लिफ्ट में फंसने की सूचना मिली। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को उसके बारे में बताया, लेकिन कोई ...