लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी इलाके में राहगीर ने ग्रामीणों की मदद से युवक को लुटेरा समझ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि युवक शराब के नशे में लिफ्ट मांग रहा था। हालांकि पुलिस ने शांतिभंग के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के रामपुर देवरई निवासी विनय सिंह 10 जुलाई की रात बाइक से घर जा रहे थे। उनका कहना है कि कठवारा मंझी पुल के पास दो लोगों ने रोक कर लूटपाट की कोशिश की। इस बीच ग्रामीणों की मदद से उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया। जबकि उसका साथी भाग निकला। पकड़े गए युवक को पुलिस को दे दिया गया। पुलिस ने जांच की तो मामला दूसरा निकला। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के मुताबिक जांच में पता चला कि पकड़ा गया युवक अपने साथी के साथ शराब के नशे में था। उसने बाइक सवार से लिफ्ट मांगी थी। ब...