लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- सड़क पर चलते एक राहगीर से युवक ने लिफ्ट मांगी। लिफ्ट देने वाले भले व्यक्ति को क्या पता था कि वह जिसे बैठा रहा है, वही रास्ते में उसकी जेब साफ कर देगा। लेकिन सतर्कता और लोगों की मदद से घटना के कुछ ही मिनटों में आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। पीड़ित राहगीर ममरी से गोला की ओर बाइक से जा रहा था, तभी एक युवक ने रास्ते में हाथ देकर लिफ्ट मांगी। मानवता के नाते उसने युवक को बैठा लिया। जब दोनों कंजा बरम बाबा स्थान के पास पहुंचे तो पीड़ित को जेब हल्की महसूस हुई। शक होने पर बाइक रोकते ही उसने युवक की तलाशी ली, तो उसकी जेब से अपना ही मोबाइल फोन बरामद हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी युवक को पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर च...