फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 2 -- नवाबगंज संवाददाता। लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक सवार से लूट का प्रयास िकया गया । घटना को लेकर पुिलस जानकारी कर रही है। जनपद एटा के थाना नयागांव के गांव राम नगरिया आशाराम निवासी अजय कुमार मंगलवार दोपहर बाद अपने घर से बाइक पर थाना नवाबगंज के गांव नगला हीरा सिंह में अपनी ननिहाल जा रहा था। बवना और बराकेशव मार्ग पर गांव नया नगला के पास पहुंचते ही एक अज्ञात युवक ने बाइक को रोक कर अजय कुमार से आगे तक छोड़ देने की बात कही। जिस पर अजय कुमार ने युवक को बाइक पर बैठा लिया। थोड़ी दूरी तक जाने के बाद युवक ने बाइक को रुकवाया और दबंगई में पैसे और मोबाइल मांगने लगा। जिस पर अजय कुमार ने विरोध किया तो युवक ने अपने गोट से तमंचा निकल कर िसर पर लगा दिया। जिससे घबराकर उस ने जेब में रखे पांच हजार रुपए युवक को दे दिए। युवक ने मोबाइल छ...