नोएडा, अक्टूबर 10 -- विक्ट्री-1 सोसाइटी में 12 घंटे तक लिफ्ट बंद रहने से परेशानी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विक्ट्री-1 सोसाइटी के एक टावर में 12 घंटे तक लिफ्ट बंद रही। ऐसे में लोगों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ा। इससे विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोसाइटी में रहने वाले प्रशांत चौहान ने बताया कि परिसर के के टावर में गुरुवार रात 11:30 बजे लिफ्ट बंद हो गई। इसकी शिकायत बिल्डर प्रबंधन से की गई। इसके बावजूद शुक्रवार सुबह तक लिफ्ट सही नहीं कराई गई। लोगों के विरोध जताने पर बिल्डर प्रबंधन ने 12 बजे लिफ्ट का संचालन शुरू कराया। आरोप है कि सुबह सभी लोग दफ्तर और बच्चे स्कूल जाने के लिए निकलते हैं। लिफ्ट बंद होने के कारण उन्हें सीढ़ियों से उतरकर आना-जाना पड़ा। सुबह टहलने जाने वाले बुजुर्गों को लिफ्ट खर...