बस्ती, अप्रैल 8 -- वाल्टरगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बहेरिया चौराहे के पास बाइक सवार युवक के साथ छिनैती की घटना सामने आई है। आरोप है कि लिफ्ट देने से मना करने पर दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने उसकी बाइक, 26 हजार सात सौ रुपये नबदी, अंगूठी व चेन छीनकर भाग निकले। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर ही है। गौर थानाक्षेत्र के कवलसिया निवासी काशीनाथ ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि सोमवार को दोपहर वह बाइक से अपने एक करीबी से मिलने अस्पताल जा रहे थे, जिनकी आंख का ऑपरेशन होना था। इसीकारण जेब में अधिक पैसे रखे थे। आरोप है कि बस्ती की तरफ जाते समय वाल्टरगंज थाने के बहेरिया चौराहे के पास सफेद रंग की कार में सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका। उनमें से एक ने बस्ती तक चलने के लिए लिफ्ट मांगी। जान-पहचान न होने के कारण काशीनाथ ने ल...