गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन के एक रेस्तरां में काम करने वाली युवती ने सहकर्मी पर कार में लिफ्ट देने के बाद छेड़छाड़ तथा विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। कई जगह फोन मिलाने पर आरोपी उसे कार से उतारकर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाली युवती का कहना है कि वह राजनगर एक्सटेंशन के ही एक रेस्तरां में काम करती है और रेस्तरां द्वारा मुहैया कराए गए पीजी में रहती है। युवती ने बताया कि 27 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे वह रेस्तरां से अपने पीजी लौट रही थी। रास्ते में उसके साथ ही काम करने वाले गौरव कुमार ने उसे गाड़ी से छोड़ने की बात कही। भरोसा करके वह कार में बैठ गई। आरोप है कि कार में ही गौरव ने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर म...