गुड़गांव, सितम्बर 25 -- सोहना,संवाददाता। सोहना अपराध शाखा पुलिस ने लिफ्ट देने के नाम पर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए एक यात्री को बीच रास्ते में ही सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से लूटा था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है और चौथे आरोपी की तलाश जारी है। घटना की शुरुआत तब हुई जब शनिवार को एक युवक सोहना से गुरुग्राम जाने के लिए बस स्टैंड के पास वाहन का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान एक कार आकर रुकी, जिसमें चार युवक सवार थे। उन युवकों ने उसे गुरुग्राम छोड़ने की बात कहकर अपनी कार में बिठा लिया। लेकिन, गुरुग्राम जाने की बजाय वे कार को सोहना के वार्ड 21 स्थित हिलटोन सोसाइटी के अंदर ले गए। वहां उन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी और एक बदमाश ...