फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, संवाददाता। स्कूटी और बाइक सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने की बहने 90 साल के एक बुजुर्ग के हाथ से सोने की अंगूठी उतार ली और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 20 नवंबर दोपहर 12:00 बजे की है। डबुआ कालोनी निवासी धर्मपाल फागना का कहना है कि वह रोजाना की तरह अपने पड़ोस की चाय की दुकान पर जा रहे थे तभी एक स्कूटी सवार मौके पर आया और उसने उनसे मंडी का रास्ता पूछा और उसने उन्हें लिफ्ट देने के बहाने चाय की दुकान पर छोड़ने के लिए अपनी स्कूटी पर बैठा लिया। वह उसे वहां नहीं ले जाकर पड़ोस में ले गए। जहां पर पहले से ही स्कूटी सवार के साथी बाइक लेकर खड़े थे। उन्होंने बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा कर लालच देकर उनकी सोने की अंगूठी उतार ली और मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस...