सुल्तानपुर, नवम्बर 27 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय थाना क्षेत्र के बहुरावां पूरे भाले सुलतान गांव के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने एक वृद्ध महिला से लिफ्ट देने के बहाने छिनैती कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अनारकली पत्नी हृदयराम निवासी डड़िया मजरे दक्खिनगांव थाना बल्दीराय से तहसील मुख्यालय से वापस अपने घर जा रही थी। महिला को लिफ्ट देने के बहाने मुसाफिरखाना देवरा मार्ग पर पूरे भाले सुलता बहुरावां गांव के पास बदमाश ने अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देने के लिए बैठाया। बहुरावां के आगे बदमाशों ने मोटर साइकिल रोककर महिला से सोने की चैन कान की बाली छीन ली। राहगीरों के मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। थाना बल्दीराय के दरोगा राम नरेश वर्मा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हि...