गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- गाजियाबाद। लाल कुआं पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सवारी के इंतजार में खड़े एक व्यक्ति को लिफ्ट देने के बहाने दो बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर बैग ले लिया और दूसरा बैग थमाकर भाग गए। पीड़ित के बैग में करीब 1.55 लाख की नकदी और चांदी के गहने थे। इस मामले में पीड़ित ने वेव सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, आगरा के रहन राकेश बिहार से लौट रहे थे और आगरा जा रहे थे। वे शुक्रवार सुबह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरे और वहां से ई-रिक्शा से लाल कुआं पहुंचे। जहां से आगरा के लिए बस मिलने की पूछने लगे। तभी एक व्यक्ति ने पास आकर कहने लगा कि वह भी आगरा जाएगा। बस यहीं से मिलेगी। इसी बीच एक व्यक्ति बाइक पर आया और आगरा जाने की पूछने लगा। पास में खड़े व्यक्ति ने उन्हें भी लिफ्ट के लिए प्रेरित किया। इसके बाद ...