गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम क्षेत्र में टप्पेबाजों ने दंपति को लिफ्ट देने के बहाने वैन में बैठाया और लाखों रुपये के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। एक फरवरी की घटना में जांच के बाद अब रिपोर्ट दर्ज हुई है। कासगंज के मूलनिवासी दुर्गेश प्रसाद खोड़ा के आदर्शनगर में रहते हैं। वह पत्नी के साथ गांव जाने के लिए एक फरवरी को घर से निकले थे। एनएच-नौ पर सीआईएसएफ कट के पास बस का इंतजार करते समय एक युवक आया और कहा कि वह भी कासगंज जा रहा है। उसने दोस्त की वैन में लिफ्ट देने की बात कही और तभी एक वैन आकर रुकी। दोनों को वैन में बैठाकर लालकुआं पहुंचे। बदमाशों ने कहा कि यह डाक विभाग की वैन है और इसकी जांच होनी है। इसीलिए आप लोग कुछ समय यहां इंतजार करो। दोनों को वैन से उतारकर बोला कि सरकारी वाहन है। इसीलिए आपके सामान, गहने और पैसों की जां...