बुलंदशहर, जून 12 -- यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटने वाले दो शातिरों को कोतवाली पुलिस ने दनकौर रोड बिजलीघर के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। वहीं, पुलिस को चकमा देकर तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर आदि क्षेत्रों में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश छोटे और कुलदीप नवलपुर सिटी स्टेशन खुर्जा के रहने वाले हैं। उक्त बदमाश लोगों को कार में सवारी के रूप में बैठा कर हथियारों से आतंकित कर लूटपाट करते, उनसे एटीएम का पिन पूछ कर रुपये निकालने के बाद किसी सुनसान जगह पर उतार देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर आदि क्षेत्रों में 100 स...