बस्ती, अगस्त 9 -- बस्ती। अयोध्या में लिफ्ट देकर युवक के साथ नकदी व मोबाइल छीनने की घटना में छावनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिले के छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत टूटी-भीटी मार्ग पर तालागांव के पास गगत 23 जुलाई की रात इस युवक को घायलावस्था में कार सवार फेंककर भाग गए थे। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शरद कुमार हरदोई जिले में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसके पिता कालिका प्रसाद बीमार हैं और वर्तमान में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती हैं। उनसे मिलने के लिए वह हरदोई से निकला था। गत 23 जुलाई को ट्रेन पकड़कर अयोध्या पहुंचा। जहां रात हो जाने कारण नाका बाईपास अयोध्या पर सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी एक कार आई। उसने खलीलाबाद तक जाने ...