मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर थाना के इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से लिफ्ट के बहाने कार से उठाकर शिवहर के कुशहर निवासी रघुनाथ झा से लूटपाट करने में गुरुवार को बेगूसराय से एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। रघुनाथ झा को भी पुलिस ने सूचना देकर पहचान करने के लिए बुलाया है। रघुनाथ झा बोकारो स्थित एक स्टील प्लांट में एकाउंटेंट से रिटायर्ड हैं। बीते आठ सितंबर को वह जंक्शन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद शिवहर का बस पकड़ने इमलीचट्टी बस स्टैंड में सुबह 8.25 बजे पहुंचे। उन्हें शिवहर तक लिफ्ट देने के बहाने कार चालक ने स्टैंड से उठाया। फिर फोरलेन पर ले जाकर उनके साथ लूटपाट की। रुपये व मोबाइल छीनने के साथ ही उनके दो एटीएम बदमाशों ने ले लिये। एटीएम का पसवर्ड पूछकर खाते से 1.65 ...