बदायूं, अक्टूबर 5 -- कुंवरगांव। उसावां की एक युवती को बाइक सवार ने लिफ्ट देने के बहाने सुनसान इलाके में ले जाकर छेड़खानी की। युवती के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसावां की रहने वाली युवती शनिवार को कस्बा कुंवरगांव में एक निजी डॉक्टर के यहां दवा लेने आई थी। युवती ने बताया कि डॉक्टर की दुकान बंद थी। वह वापस उसावां जाने के लिए कुंवरगांव ऑटो स्टैंड पर सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने उसे लिफ्ट दी। महिला का आरोप है कि युवक बदायूं जाने के बजाय कच्चे रास्ते से प्रहलादपुर-मढ़िया-भांसी रोड की ओर ले गया। वहां एक बाग में सुनसान जगह पर उसने उसके साथ गंदी हरकतें और छेड़खानी शुरू कर दी। युवती के चीखने-चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और...