उरई, अक्टूबर 12 -- कोंच। झांसी जिलेके एक गांव की महिला बच्चों के साथ कोंच क्षेत्र के एक गांव में मायके आने ने के लिए बस स्टैंड पहुंची तभी गांव के ही चार लोग लिप्ट देकर कार में बैठा लिया, फिर मध्य प्रदेश में एक जगह पर 10 दिन तक बंधक बना गैंगरेप किया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। मामला गैर जनपद का होने से पुलिस गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला के अनुसार 18 सितम्बर को वह ससुराल झांसी के एक गांव से दो नाबालिग बच्चों को साथ लेकर माता-पिता के घर कोंच के एक गांव के लिए चली थी तभी रास्ते में झांसी के मऊरानीपुर बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां मायके के आरोपित युवक और उसके चार साथी मिले और जिन्होंने कहा कि हम गांव जा रहे हैं तुम भी हमारे साथ चलो क्योंकि वह उन्हें पहचानती थी, इसलिए उनके साथ चलने को तैय...