मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। बैरिया इलाके में सक्रिय शातिरों ने मोतिहारी तक लिफ्ट देने का झांसा दे दरभंगा के सिंहवारा थाना के बसवारी निवासी बैंककर्मी रवींद्र कुमार को बोलेरो पर बिठा लिया। रास्ते में उनके साथ मारपीट की। उनका मोबाइल, एटीएम कार्ड और तीन हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद चलती गाड़ी से धक्का देकर नीचे फेंक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनके छीने गए मोबाइल में यूपीआई ऐप और एटीएम कार्ड से 1.10 लाख रुपये बैंक खाते से निकासी कर ली। 16 जून को हुई इस घटना के बाद स्वस्थ होने पर रवींद्र कुमार ने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...