हापुड़, दिसम्बर 2 -- हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस और लुटरों के बीच मंगलवार शाम को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो घायल बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने लिफ्ट देकर एक व्यक्ति से हथियारों के बल पर बीस हजार रुपये लूट कर फरार हो रहे थे। बदामशों के कब्जे से बीस हजार रुपये, तीन तमंचे, कारतूस और लूट में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है। वारदात के एक घंटे के अंदर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि मंलवार शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि मेरठ गेट चौकी के पास का निवासी साजन मेरठ रोड बस अड्डे वपर मेरठ जाने के लिए खड़ा था। इसी बीच एक वैगनआर गाड़ी वहां पहुंची और गाड़ी सवारों ने उसे लिफ्ट देकर मेरठ के लिए बैठा लिया। गाड़ी सवार बदमाशों ने...