सिमडेगा, जुलाई 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लिफ्ट देकर गाड़ी में बैठाने और फिर लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति से डरा धमकाकर पैसे की छिनतई करने वाले आरोपी को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को सदर थाना में प्रेसवार्ता में एसडीपीओ बैजु उरांव ने मामले की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि लिफ्ट लेकर छिनतई करने वाले आरोपी हरिलाल साहू को सदर थाना की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी युवक गुमला शास्त्री नगर निवासी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट के 11820 रुपए भी बरामद किए है। उन्होंने बताया कि बांसजोर निवासी पारसनाथ प्रधान ने सदर थाना में आरोपी के खिलाफ छिनतई की शिकायत की थी। पारसनाथ ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी पत्नी बसंती प्रधान के साथ सिमडेगा बीज खरीदने के लिए आया था। इसी क्रम में बाजारटां...