लखनऊ, सितम्बर 11 -- कार सवार बदमाशों ने चारबाग से लिफ्ट देकर बाराबंकी के निजी कंपनी कर्मी रोहित कुमार को बैठाया। शॉर्ट कट ले जाने का झांसा देकर सूनसान मार्ग पर ले गए। कार में ही उसे बंधक बना लिया। जमकर पीटा और मोबाइल छीन कर यूपीआई से 98 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने वजीरगंज थाने में कार सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। निजी कंपनी कर्मी रोहित कुमार बाराबंकी के फतेहपुर इलाके के कसियापुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने वजीरगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी दादी एक निजी अस्पातल में लखनऊ में भर्ती थीं। वह 28 अगस्त को यहां दादी को देखने आए थे। रात में वह वापस जाने के लिए अस्पताल से निकले। चारबाग में खड़े वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस बीच कार सवार पहुंचा। उसने पॉलीटेक्निक तक लिफ्ट देने की बात कही। उसके कहने पर ब...