प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर से लखनऊ होते हुए 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची। ट्रेन से उतरते ही यात्रियों ने स्टेशन की आधुनिक सुविधाओं की उम्मीद की, लेकिन लिफ्ट खराब होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री अपने बच्चों और भारी सामान के साथ लिफ्ट के पास पहुंचे, लेकिन बार-बार बटन दबाने के बाद भी लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक इंतजार के बाद लिफ्ट खराब होने की जानकारी मिली। वंदे भारत से उतारी मीरापुर की प्रियंका ने बताया कि लिफ्ट खराब होने से भारी बैग लेकर सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं। कूली तक को ज्यादा खर्च देना पड़ा। कई बुजुर्ग और छोटे बच्चों वाले परिवारों को दिक्कत हुई। यात्रियों ने कहा कि आधुनिक ट्रेनें चलाने के साथ ही रेलवे ...