मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सबहा चौक के पास गुरुवार अहले सुबह बदमाशों ने लिफ्ट के बहाने युवक का बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 14 हजार नकद, मोबाइल और अन्य सामान था। मामले को लेकर बरियारपुर थाने के मरुआहा कटेसर निवासी परमेश्वर कुमार ने सकरा पुलिस से शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि वह सूरत में रहकर मजदूरी करता है। देर रात ट्रेन से ढोली स्टेशन उतरा। सुबह में पैदल सबहा चौक जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक पीछे से आकर बातचीत की। दोनों ने खुद को कटेसर गांव जाने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद बाइक बंद कर दी। बताया कि पेट्रोल खत्म हो गया है। पेट्रोल लेकर आते हैं। इस बीच दोनों युवक ने अपना बैग थमा दिया और मेरा बैग लेकर फरार हो गया। बदमाशों के बैग में नमकीन और ईंट का टुकड़ा रखा था। सक...