मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- - स्टील प्लांट के रिटायर एकाउंटेंट से लूटा एटीएम कार्ड और मोबाइल भी जब्त मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस में एसीपी के रिश्तेदार को लिफ्ट देने के बहाने हुई लूट के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह में शामिल मोतिहारी के रघुनाथपुर क्षेत्र के तीन और बेगूसराय से एक शातिर को पकड़ा है। लूटा गया एटीएम कोर्ड, मोबाइल, लूट में इस्तेमाल कार समेत लूट के कई सामान जब्त हुए। लूट के शिकार हुए शिवहर के कुशहर निवासी रघुनाथ झा बोकारो स्थित एक स्टील प्लांट के रिटायर एकाउंटेंट हैं। पकड़े गए अपराधियों की झा से ही पुलिस ने पहचान भी कराई है। पूछताछ में मुजफ्फरपुर में लूटपाट के आधा दर्जन से अधिक वारदात में शातिरों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। चारों शातिरों से जिले के कई थानों की पु...