लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- भीरा थाना क्षेत्र के बसतौला चौराहे पर लिफ्ट महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मोहम्मदी की रहने वाली महिला गुरुवार शाम 5.30 बजे अपनी ससुराल से मायके जा रही थी। बस्तौला तिराहे पर वह ऑटो में बैठी थी। बाइक सवार एक व्यक्ति ने महिला से उसके गांव और भाई के बारे में पूछा। खुद को महिला के भाई का दोस्त बताकर उसे लिफ्ट देने की बात कही। महिला ऑटो से उतरकर उसकी बाइक पर बैठ गई। आरोप है कि बाइक ने बाइक को नहर की तरफ ले गया। महिला के विरोध करने पर उसने उसका मुंह दबाने का प्रयास किया। महिला ने किसी तरह अपने आप को छुड़ाया और शोर मचाया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दो टीमें गठित कीं। एक टीम का नेतृत्व भीरा कोतवाली प्रभारी गोपाल नारायण सिंह और दूसरी का बिजुआ चौकी प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने किया। सीसीटीवी फुटेज की ...