लखनऊ, जुलाई 26 -- बीबीडी इलाके के अनौरा कला में साईं यश रेजीडेंट अपार्टमेंट में लिफ्ट के डक्ट में गिरकर गुरुवार शाम 54 वर्षीय विजय यादव की मौत हो गई। परिवारीजनों और आवंटियों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। विजय यादव मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले थे। भाई अजय ने बताया कि विजय लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें आंखों से कम दिखता था। किडनी की भी बीमारी थी। पीजीआई से उनका इलाज चल रहा था। अनौरा कला में साईं यह अपार्टमेंट में अपने दोस्त सुधीर गुप्ता के फ्लैट पर गए थे। शाम करीब पांच बजे फ्लैट से चाय पीने के लिए बाहर जा रहे थे। इस बीच लिफ्ट का स्विच भाई ने दबाया, तभी किसी ने आठवें तल पर भी लिफ्ट की बटन दबाई। लिफ्ट आठवें तल पर चली गई। भाई ने चैनल खोला और वह नीचे डक्ट में गिर गया। सुरक्षा कर्मी चीख पुकार सुनकर दौड़...