लखनऊ, अगस्त 3 -- बीबीडी इलाके में साईं यश रेजीडेंसी की लिफ्ट के डक्ट में गिरकर गाजीपुर जनपद के विजय यादव (54) की मौत के मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। विजय की पत्नी ने अपार्टमेंट मालिक और मेंटीनेंस इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जनपद गाजीपुर के छावनी लाइन में रहने वाले विजय यादव 24 जुलाई को यश रेजीडेंसी में अपने मित्र सुधीर गुप्ता के फ्लैट पर थे। पांचवें तल से नीचे जाने के लिए उन्होंने लिफ्ट का स्विच दबाया तो गेट खुल गया पर लिफ्ट आठवीं मंजिल पर रुकी रही। इससे लिफ्ट में घुसते ही विजय डक्ट में जा गिरे और उनका सिर फट गया। खून से लथपथ विजय को दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। विजय की पत्नी आरती यादव के मुताबिक पति विजय यादव...