मैनपुरी, अप्रैल 3 -- थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवारों ने युवक को लिफ्ट के बहाने बाइक पर बैठाकर जेब काट ली और फरार हो गए। दोनों घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। थाना बिछवां के ग्राम मरहरी निवासी रूपराम सिंह बुधवार को औंछा के ग्राम बल्लमपुर में रिश्तेदारी में आए थे। गुरुवार दोपहर 12 बजे वह पैदल दिलीपपुर जा रहे है। इस दौरान घिरोर-कुरावली मार्ग पर बाइक सवार दो युवक आए और पड़रिया चौराहे तक लिफ्ट दे दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि लिफ्ट के दौरान बाइक सवारों ने उसकी जेब काट ली और 15 हजार 6 सौ रुपये की नकदी निकाल ली। बाइक से उतरने पर उसे घटना की जानकारी हुई। जेब कटी देख युवक ने शोर मचाया तो बाइक सवार कुरावली की तरफ भाग गए। दूसरी घटना में ग्राम बुढ़र्रा निवासी अनेकपाल श्रीवास्तव के साथ हुई। युवक ने बताया कि वह मैनप...