नोएडा, जून 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने शहर की सीनियर सिटीजन सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे परिवार को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। पीड़ित परिवार ने मदद करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर आभार जताया है। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह ने बताया कि मेरठ के रहने वाले मुकेश शर्मा रविवार को परिवार के साथ मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए गए थे। रविवार की रात वापस लौटते समय वह ग्रेटर नोएडा की सीनियर सिटीजन सोसाइटी में रहने वाले अपने भतीजे के फ्लैट पर आकर रुक गए। इसके बाद वह सुबह अपने घर जाने के लिए सोसाइटी से निकल रहे थे। सोसाइटी की लिफ्ट में मुकेश के परिवार के छह सदस्य फंस गए। पीड़ित परिवार ने मदद के लिए इधर-उधर फोन मिलाया, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। डीसीपी के मुताबिक पुलिस की पीआरवी महज चार मिनट में सोसाइट...