भागलपुर, दिसम्बर 28 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। नववर्ष का आगमन हो रहा है, लेकिन डाक विभाग में पहले जैसी हलचल नहीं है। यही वह समय होता था जब करीब 25-30 साल पहले तक लिफाफे में बंद 'नया साल' लिए डाकिया घरों के दरवाजे पर दस्तक देते थे। मित्रों, सगे-संबंधियों से शुभकामना का यह पत्र न्यू इयर ग्रीटिंग्स कार्ड होता था। इसके अंदर चंद सुंदर पंक्तियों में भावनाएं पिरोई होती थीं जो रिश्तों को अलग एहसास दे जाती थीं। लेकिन नोटिफिकेशन, डिजिटल स्टीकर और मीम्स के इस दौर में अब कार्ड्स की दुनिया वीरान हो गई तो डाक विभाग में ग्रीटिंग्स वाले पोस्ट भी इक्के-दुक्के रह गए। भागलपुर के डाक अधीक्षक एसके भगत की माने तो उस दौर में डाक विभाग की व्यस्तता बढ़ जाती थी। काफी लोग पोस्ट बॉक्स में ग्रीटिंग्स ड्रॉप करते थे और उसको समय-समय पर खाली करना पड़ता था। उतनी ही मात...