शाहजहांपुर, मार्च 3 -- जिलाधिकारी के आदेश पर जमीन पर खड़े सैकड़ों यूकेलिप्टस के पेड़ काट लेने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बंडा के गांव भगौतीपुर निवासी पीपल सिंह की पत्नी सुरेंद्र कौर ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में उसकी साढ़े 12 एकड़ जमीन व एक आवासीय मकान बना हुआ है। जो उसकी सास मनजीत कौर नाम पर है। उसकी सास ने पावर आफ अटार्नी उनके पुत्र गुरुकीरत सिंह के नाम कर रखी है। लगभग दो वर्ष पूर्व सुरेन्द्र कौर के ननदोई लखविंदर सिंह निवासी मकरंदपुर थाना देवरिया पीलीभीत, गुरविंदर सिंह, गलकीत सिंह निवासी बसई पुरैना पीलीभीत ने रक्षपाल सिंह निवासी भांभी, कुलदीप सिंह निवासी भगौतीपुर, अवतार सिंह, मंगल सिंह व अन्य लोगों के साथ मिलकर जमीन पर लगे 118 यूकेलिप्टस के पेड़ काट लिए। शिकायत पर इस...