चाईबासा, नवम्बर 26 -- गुवा । गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा गांव स्थित बालमुचू टोला में 24 नवंबर की रात हुए दोहरे हत्या कांड का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर लिया है। वादी चरण बालमुचू के लिखित आवेदन पर गुवा थाना कांड संख्या 48/2025 दिनांक 25.11.2025 दर्ज किया गया था, जिसमें जंगम बालमुचू को आरोपी बनाया गया था। आरोपी पर वादी के माता-पिता स्व. सेरगया बालमुचू और माता मुक्ता बालमुचू की हत्या का आरोप है। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, प. सिंहभूम, चाईबासा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा (किरीबुरू) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ मिलकर जांच की शुरुआत की गई।जांच के दौरान पुलिस ने दो स्वतंत्र साक्षियों की मौजूदगी में आरोपी जंगम बालमुचू (उम्र 35 व...