चाईबासा, अप्रैल 26 -- गुवा । लिपुंगा गांव के बीच टोला में पिछले एक सप्ताह से ट्रांस्फार्मर खराब होने के कारण भीषण गर्मी में बिजली और पानी की भारी किल्लत पैदा हो गई है। इसका सबसे अधिक असर गांव के स्कूल और बच्चों पर पड़ रहा है। शिक्षा, पेयजल, मध्याह्न भोजन तैयार करने और शौचालय के उपयोग जैसी बुनियादी आवश्यकताएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार, ट्रांस्फार्मर खराब होने की सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। बीच टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। स्कूल में न तो पेयजल की सुविधा मिल रही है और न ही मध्याह्न भोजन बनाने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो पा रहा है। शिक्षकों को मजबूरी में मोटरसाइकिल से आधा किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ ...