गोरखपुर, अप्रैल 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने जा रहे लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश देने की मांग की गई है। इस संबंध में संगठन की ओर से अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक), प्रयागराज को पत्र भेजा गया है। प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव और महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवेशन 10, 11 और 12 जून को आयोजित किया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम राजस्थान इंटर कॉलेज, मिर्जापुर में निर्धारित था, लेकिन अब इसे राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस बदलाव की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देते हुए संगठन ने आग्रह किया है कि अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले कर्मचारियों को पूर्व में स्वीकृत विशेष आकस्मिक अवका...