बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आठ केन्द्रों पर शनिवार को दो पालियों में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निम्न वर्गीय लिपिक पद की प्रतियोगिता परीक्षा ली गयी। डीईओ आनंद विजय ने बताया कि पहली पाली में 1366 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि, 2714 अनुपस्थित रहे। जबकि, दूसरी पाली में 1364 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, 2716 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा ली गयी। गेट पर सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...