बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- शिक्षा विभाग : लिपिक पर अनेक आरोप, फिर भी अधिकारी जता रहे भरोसा लिपिक फणि मोहन पर राशि गबन का आरोप हुआ सिद्ध, मांगी गयी रिपोर्ट तत्कालीन डीईओ ने गड़बड़ी के आरोप में वेतन बंद कर विधि कार्य से किया था बाहर बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अक्सर चर्चा में रहने वाला जिला शिक्षा विभाग इन दिनों फिर से सुर्खियों में है। इस बार यहां तैनात लिपिक फणि मोहन पर लगे गबन का आरोप सिद्ध हो गया है। लेकिन, इस लिपिक पर कई आरोप रहने के बावजूद अधिकारियों का चहेता बना बैठा है। इनके कई कार्यों का विवादों से गहरा लगाव रहा है। गबन के नये मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक राज कुमार ने शोकॉज पूछते हुए एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। आरडीडीई कुछ दिनों पहले तक नालंदा जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी थे और उन्होंने लिपिक फणि मो...