पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। आयुर्वेदिक कॉलेज में लिपिक की नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी करने वाला भी आयुर्वेदिक कॉलेज का लिपिक ही है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बागगुल शेर खां निवासी रविंद्र सिंह यादव पुत्र लक्ष्मण प्रसाद ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि उसके भाई वीरेंद्र यादव से कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला डालचंद निवासी संदीप मौर्य पुत्र प्रभु दयाल की दोस्ती थी। इस वजह से संदीप का उसके घर पर आना-जाना था। सितंबर 2024 में संदीप ने उसके भाई की नौकरी आयुर्वेदिक कॉलेज में लिपिक के पद पर लगवा देने का झांसा दिया। इसके लिए ढाई लाख रुपये की डिमांड की गई। जिस पर उसने आरोपी पर विश्वास करके...