बदायूं, सितम्बर 15 -- क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 13 सितंबर को सहायक अध्यापक अनिल कुमार के साथ लिपिक संजय सिंह ने मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक अनिल कुमार मानव सम्पदा पोर्टल से संबंधित प्रार्थना पत्र जमा कराने गए थे, जिसमें कुछ त्रुटि हो गई। जब लिपिक संजय राठौर पुत्र होरी लाल निवासी जवाहरपुरी ने गाली गलौच शुरू की और विरोध करने पर चप्पल से हमला किया, तो शोर-शराबे के कारण अन्य अध्यापक और छात्र मौके पर पहुंच गए और उन्हें बचाया। मारपीट में अनिल कुमार घायल हो गए। पुलिस ने लिपिक संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। अनिल कुमार ने बताया कि संजय ...