हापुड़, फरवरी 1 -- नगर पालिका के कर विभाग में कार्यरत लिपिक जितेंद्र कुमार को अधिशासी अधिकारी ने शुक्रवार की रात को निलंबित कर उपजिलाधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया है। अधिशासी अधिकारी को गुमराह कर गलत हस्ताक्षर लेने के आरोप में कार्रवाई की गई है। अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि लिपिक जितेंद्र कुमार को कुछ माह पूर्व कर विभाग में कर निर्धारण अधिकारी के कार्यालय से संबद्ध कर दिया था। लेकिन जितंद्र कुमार ने 31 दिसंबर को कर निर्धारण अधिकारी के अधीन रह कर सफाई विभाग में तीन रिक्त सफाई नायकों के पद पर प्रमोशन के लिए फाइल बना ली थी। जिस पर बोर्ड के प्रस्ताव से नगर पालिका में शासन से तैनात सफाई निरीक्षक दीपक कुमार के होते हुए भी राजस्व निरीक्षक ब्रहमपाल सिंह ने अपनी संस्तुति कर दी थी...