मोतिहारी, अगस्त 20 -- मोतिहारी, एप्र। समाहरणालय के डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन के सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं परिचारी पद के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। वितरण समारोह का आयोजन मंत्री गन्ना उद्योग विभाग कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में की गई। समारोह में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, मधुबन विधायक ई. राणा रणधीर सिंह, नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी, डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद गुप्ता, डीएम सौरभ जोरवाल, डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार, डीईओ राजन कुमार गिरि की भी उपस्थिति रही। समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 156 लिपिक एवं 11 परिचारी समेत कुल 167 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।...