हरदोई, दिसम्बर 13 -- हरदोई। जिला परियोजना कार्यालय में तैनात एक नवनियुक्त मुख्य सेविका ने अपने कार्यालय के लिपिक पर शारीरिक उत्पीड़न 'बैड टच' और पीछा करने के गंभीर आरोप में पीड़िता ने विभाग में कार्यरत महिला सुपरवाइजरों और अन्य महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंचकर सीओ सिटी से शिकायत की। फिलहाल विभाग ने आरोपी लिपिक को तत्काल प्रभाव से दूसरे स्थान के लिए रिलीव कर दिया है। मामले की जांच जिला गन्ना अधिकारी को सौंपी गई है। शनिवार को बाल विकास परियोजना विभाग की तमाम सुपरवाईजरें सीओ सिटी के पास पहुंची। पीड़ित सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। बताया कि जब वह कार्यालय में काम कर रही थी, तभी लिपिक ने पीछे से आकर उसे पकड़ लिया। जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए कहा यहाँ मैं ही डीपीओ हूं...