रांची, अप्रैल 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य ग्रामीण कार्य विभाग अराजपत्रित कर्मचारी संघ की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें सेवानिवृत्त पूर्व लिपिक सतीश प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। मौके पर महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल जहीर ने कहा कि सतीश प्रसाद बहुत विनम्र, मिलनसार और कर्मचारी हित की लड़ाई एवं मांगों को लेकर हमेशा सक्रिय रूप से बढ़-चढ़ कर सहयोग करते थे। मौके पर महासचिव साहेब राम भोक्ता, अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, संयुक्त महासचिव आतिश झा, राज्य सचिव सुरेंद्र कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, जय राम प्रसाद, अखिलेश कुमार, रवि भूषण, सुनील कुजूर एवं दीपक टोप्पो उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...