हरिद्वार, अप्रैल 13 -- थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड हरिद्वार से बर्खास्त कर्मचारी के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गबन का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि कर्मचारी ने पद पर रहते हुए 10.65 लाख रुपये के सरकारी धन का गबन किया। जिसका खुलासा भंडार के विशेष आडिट में हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार पीलीकोठी देवपुरा हरिद्वार के सचिव मोहित कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सहकारी भंडार में लिपिक गजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की कैशियर और स्टोर कीपर के पद पर तैनात था। आरोप है कि उसने पद पर रहते हुए 10,65, 810 रुपये के सरकारी धन का गबन कर लिया। इसकी पुष्टि भंडार में वर्तमान में हुए विशेष ऑडिट में हुई है। इस विषय में विभाग को जानकारी दी गई। तब व...