मैनपुरी, सितम्बर 27 -- नगर के राधारमन रोड स्थित डीएननगर के रहने वाले एक लिपिक के आश्रितों को बीमा कंपनी 12.72 लाख रुपया मुआवजा के रूप में देगी। इस धनराशि पर 7.5 प्रतिशत ब्याज भी मिलेगा। लिपिक की हादसे में 10 साल पहले मौत हो गई थी। मृतक के आश्रितों द्वारा दायर की गई याचिका पर मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी ने बीमा कंपनी को यह आदेश दिया है। राधारमन रोड स्थित डीएन नगर के रहने वाले अभय कुमार दुबे करहल बाईपास चौराहा स्थित महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में लिपिक की नौकरी करते थे। वह 16 अप्रैल 2015 को सुबह 10 बजे बाजार से पैदल घर जा रहे थे। थाना कोतवाली क्षेत्र में पाठक अस्पताल के पास एक मारुति वैन के चालक ने उनको टक्कर मार दी। 17 अप्रैल को उपचार के दौरान सैफई अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी रीतू दुबे, पुत्र आदर्श, पुत्...