गोंडा, जून 21 -- परसपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र क्षेत्र में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में लिपिक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर किस्तों में साढ़े चार लाख रूपए लेने का मामला सामने आया है। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर ठगी के शिकार हुए युवक की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर हेमंत गौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ग्राम पुरैना के हिमांचल पुरवा निवासी अखिलेंद्र प्रताप सिंह पुत्र नरसिंह नारायन सिंह की ओर से थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी पहचान ग्राम कड़रु के बरइन निवासी श्रीप्रकाश शर्मा से थी। उसने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में गहरी पैठ होने का झांसा दिया और लिपिक पद पर नौकरी दिलाने की बात कही। यही नही...