संभल, अगस्त 7 -- नगर पालिका लिपिक की मंगलवार को महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सरेराह पिटाई कर दी थी। लिपिक के तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जबकि महिला ने लिपिक के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करा दी । महिला ने बताया कि मंगलवार को वह नगरपालिका में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। नगर पालिका का ही एक लिपिक उस पर बुरी नजर रखता है। महिला मंगलवार की सुबह 11 बजे नगर पालिका कार्यालय में बैठी हुई थी । इसी दौरान लिपिक वहां पहुंचा और अभद्रता व छेडखानी करने लगा। शोर होने पर वहां काफी लोग आ गए । तब लिपिक यह यह धमकी देता हुआ वहाँ से चला गया कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो उसके ऊपर तेजाब डाल देगा।महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...